सीखा है मैंने तूफानों से लड़ना आँधियों से खेलना ।
पर्वतों पर दोड़ना बिजलियों से टकराना तो मेरा शोक है पुराना ।
हवा का रुख मोड़ दूंगा मै , लहरों को भी पानी - पानी कर के छोड़ दूंगा मै ।
तुम क्या बात करते हो मंजिल को पाने की ।
अरे खुद मंजिल की तमन्ना है मेरे पास आने की ॥
प्रेम सिंह
पर्वतों पर दोड़ना बिजलियों से टकराना तो मेरा शोक है पुराना ।
हवा का रुख मोड़ दूंगा मै , लहरों को भी पानी - पानी कर के छोड़ दूंगा मै ।
तुम क्या बात करते हो मंजिल को पाने की ।
अरे खुद मंजिल की तमन्ना है मेरे पास आने की ॥
प्रेम सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें